लखनऊ। एम० एस० हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एम० एस० इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, लखनऊ के प्रागंण में ए० एन० एम०, जी० एन० एम० एवं बी० एस० सी० नर्सिंग की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया यह प्रोग्राम डॉ० आलोक कुमार रजिस्ट्रार और सचिव उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी की अध्यक्षता में कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार और सचिव डॉ० आलोक कुमार, डॉ० एन० नीतू देवी नर्सिंग कन्सलटेंट उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी मोहन श्याम फाउंडेशन के फाउन्डर एण्ड ट्रस्टी श्याम बहादुर चौधरी ट्रस्टी शान्ती देवी, चेयरपर्सन कंचन चौधरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एस०पी० चौधरी डायरेक्टर डॉ० कामिनी पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया इसके पश्चात् नर्सिंग प्रधानाचार्या सुश्री मिनाक्षी तिवारी द्वारा नये सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को अपने कार्य के प्रति सदैव सत्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलायी गयी इसके साथ ही उपस्थित विभिन्न अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिये आशीष वचन दिये इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ० ए० पी० जे. अब्दुल कलाम जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन के प्रेरणादायक कुछ मुख्य क्षणों को प्रदर्षित करने वाला नाट्य रूपांतरण उडान के नाम से प्रस्तुत किया गया जिसमें बी०एम०एल०टी० के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । बी० एस० सी० नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा उडीसा का दालखोई एवं जम्मू-कश्मीर का कूड, लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया कार्यकम को आगे बढाते हुए परिचय के माध्यम से वीरांगनाओं के ज्वलंत एहसास को प्रदर्षित करने वाले नृत्य को बी० एस० सी० नर्सिंग की छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यकम का समापन पैरामेडिकल प्रधानाचार्या अमिता सिंह द्वारा अतिथियों को समारोह में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद देकर राष्ट्रीय गान से किया गया।आज दिनांक 12/12/2023 एम० एस० हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, एम० एस० इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, लखनऊ के प्रागंण में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया यह प्रोग्राम श्री संजीव कुमार सिंह रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार संजीव कुमार सिंह . संतोष एस० चेयरमेन आर्यवर्त बैंक, आर० के० त्रिपाठी रिजनल मैनेजर आर्यवर्त बैंक मोहन श्याम फाउंडेशन के फाउन्डर एण्ड ट्रस्टी श्याम बहादुर चौधरी ट्रस्टी शान्ती देवी, चेयरपर्सन कंचन चौधरी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ०एस०पी०चौधरी डायरेक्टर डॉ० कामिनी पाठक एवं समस्त अध्यापकगणों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का प्रारम्भ किया , बी०एस०सी० नर्सिंग 2019-2023 के छात्र छात्राओं को उपाधि से एवं संस्थान से उत्तीर्ण एवं विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त हुए विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य के लिये सम्मानित किया गया एवं नर्सिंग प्रधानाचार्या द्वारा छात्र छात्राओं को शपथ दिलायी गयी ।