अनुपमा पहुंचेगी अमेरिका, रोड पर लाएगा अनुज का धोखा, नए प्रोमो में दिखी नई कहानी
by
written by
37
‘अनुपमा’ की कहानी पूरी तरह से बदलती नजर आने वाली है। हाल में ही शो का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में अनुपमा की किस्मत पूरी तरह से बदलती दिखेगी। इतना ही नहीं वो अमीर से गरीब हो जाएगी और उसका पति भी उसे बड़ा धोखा देगा। ऐसे में कहानी क्या नया करवट लेगी, ये देखने लायक होने वाला है।