‘एनिमाल’ में अबरार की एंट्री के दौरान ‘जमाल कुडू’ गा रही लड़की याद है, रियल लाइफ में है बला की खूबसूरत
by
written by
8
‘एनिमाल’ में अबरार की एंट्री के दौरान ‘जमाल कुडू’ गाना एक सेलिब्रेशन के बीच बजता दिखाया जाता है। ये गाना और सीन दोनों ही काफी वायरल हुए और इसी के साथ इस गाने में नजर आई लड़की भी वायरल हो गई। लोग इस लड़की के दीवाने हो गए हैं।