ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने भूख मुक्त भारत अभियान के तहत देश भर के तकरीबन 300 शहरों में भूखों को खाना खिलाया

24 घंटे के बाद मुझे खाना खाने को मिला आप सभी को धन्यवाद पंडित विनोद कुमार शास्त्री

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ। बीते शनिवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने हंगर फ्री इंडिया (भूख मुक्त भारत) नारे के साथ देश भर के तकरीबन 300 शहरों में भूखों और जरूरतमन्दों को खाना खिलाए, फोरम की लखनऊ यूनिट ने कई अस्पतालों में खाना वितरण किया भाई शफीक चौधरी जी की अगवाई में बलरामपुर हॉस्पिटल में खाना वितरण किए गए और भाई मोलाना अरशद अली नदवी जी की अगवाई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में खाना वितरण किए गए, इस मौके पर पंडित विनोद कुमार जी से मुलाकात हुई जो कि तकरीबन 24 घंटे से भूखे थे वह रोते हुए कहने लगे 24 घंटे के बाद आप लोगों के द्वारा आज मुझे खाने को मिला है आप सभी को पालनहार खुश रखे मिर्जा इसरार हुसैन जी इनको बलरामपुर हॉस्पिटल में एडमिट करवाने ले गए।

 

मुफ्ती अबुल कासिम ने नदवी ने कहा साथियों आपसे निवेदन है आप जहां भी है ऊपर वाले ने अगर आपको कुछ दिया है तो समय रहते उसकी कदर करें जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए खुशी की जिंदगी गुजारे और खुशियां बाटें धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment