सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य-डीजीपी

‘भाबीजी घर पर हैं’ के कलाकारों ने किया यातायात नियमों को पालन करने का आग्रह

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। हर साल नवंबर मे मनाये जाने वाले यातायात माह के अवसर पर एण्डटीवी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ रोड सेफ्टी अवेयरनेस मंथ कैम्पेन के लिये भागीदारी की है। एण्डटीवी की बेहद लोकप्रिय चहेती भाबियाँ अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और भैया विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) सड़क पर सुरक्षा के कई उपाय जैसे कि हेलमेट पहनना, सीटबेल्ट लगाना, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करना, आदि पर जोर देंगे। इन मुख्य कलाकारों ने सार्वजनिक जागरूकता अभियान की शुरूआत की और अपने अनोखे अंदाज में उत्तर प्रदेश के लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

पुलिस महानिदशेक विजय कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात एंव सड़क सुरक्षा) डॉ. बी. पॉल्सन ने क्लार्क अवध होटल में ‘भाबीजी घर पर हैं’ के प्रमुख कलाकरों के साथ प्रेस वार्ता की। डीजीपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर सुरक्षा बने, बनाये नियमों से कहीं ज्यादा है; यह सरकार की ओर से अपने नागरिकों से किया गया वो वादा है जिसे सबको निभाना है और एण्डटीवी के साथ हमारा जुड़ाव इसी दिशा में एक उत्साही कदम है।‘‘ उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी और ट्रैफिक अवेयरनैस के बारे में जानकारी से अवगत कराया। इस साल ट्राफिक मंथ में यातायात प्रबन्धन के 5ई सिद्धान्त पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 5ई यानि इंजीनियरिंग, एजूकेशन, इनफोर्समेंट, इनवॉयरमेंट और इमरजेंसी केयर के फ्रॉमूले पर टारगेट रहेगा।

इस समझौते के बारे में अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात एंव सड़क सुरक्षा) डॉ. बी. डी. ने मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि ‘‘सड़क सुरक्षा को एक खास मुद्दा बनाना और उसके साकार रूप देना हमारे लिए एक धर्म युद्ध है। एण्डटीवी के साथ जुड़कर, हम ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं जो हमारे अभियान ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश‘ को एक नये ढंग से आप तक पहुंचाएगा जिनमें आपके चहेते सितारों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और जिन्हें हम नयी भूमिका में देखेंगे और हमारा ये यकीन है कि सुरक्षित सड़कों की ओर ये अभियान हमें और चौकन्ना एवं सचेत करेगा। यह अनूठा मेल नागरिकों को शिक्षित करेगा और उन्हें जागरुक करके सड़क पर सजगता और जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण संदेश देगा।‘‘

रोड सेफ्टी मंथ के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भागीदारी करने पर एण्डटीवी, ज़िंग, बिग मैजिक और अनमोल के चीफ क्लस्टर ऑफिसर विष्णु शंकर ने कहा, ‘‘ हमारे बेहद लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से दर्शकों के चहेते किरदार उत्तर प्रदेश में अपने अनूठे अंदाज में लोगों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह करते दिखाई देंगे। जमीनी-स्तर के अभियान के अलावा, हमने उत्तर प्रदेश रोड सेफ्टी मंथ के लिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक विशेष कहानी भी तैयार की है।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे एक्टर आसिफ शेख ने कहा, ‘‘जिम्मेदारी के साथ ड्राइविंग करने पर जागरूकता बढ़ा रहे इस अभियान का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश बनाने के लिये हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने में उनके साथ हूँ।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से बचने के लिये यातायात के नियमों को समझना और उनका पालन करना जरूरी है।’’ ’भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका अदा कर रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘सड़क पर सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। अनुशासित तरीके से ड्राइविंग न करने, तेज गति, आदि के कारण कई जानें चली जाती हैं।’’ ’भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस को सड़क सुरक्षा पर यात्रियों को शिक्षित एवं जागरूक करने के लिये उनके स्थायी प्रयासों के लिये तारीफ मिलनी चाहिये। अपनी सड़कों को हर किसी के लिये ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिये हम सभी अपना योगदान दें।’

You may also like

Leave a Comment