इजरायल से दूसरे जत्थे में वापस लाए जाएंगे इतने भारतीय, जानें निःशुल्क ‘ऑपरेशन अजय’ कब तक रहेगा जारी?
by
written by
7
हमास और इजराल में छिड़े घातक युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों को ऑपरेशन अजय के तहत निःशुल्क भारत लाया जा रहा है। आज इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था स्वदेश रवाना होगा। इजरायल में 18 हजार के करीब भारतीय लोग रहते हैं। सबकी वापसी सुनिश्चित करने तक अभियान जारी रहेगा।