लखनऊ युवा व्यापार मंडल ने समाजसेवा का संकल्प ले किया संगठन का विस्तार

युवा व्यापारी उठाएंगे 21 बेटियों की डोली

by Vimal Kishor

 

लखनऊ लाटूस रोड स्थित लखनऊ व्यापार मंडल कार्यालय मे लखनऊ युवा व्यापार मंडल ने संगठन का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारी माननीत किये। युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया है की संगठन पूर्ण निष्ठा से व्यापारिक समस्याव के निस्तारण के साथ समाज की सेवा भी कर रहा है।

दिसंबर माह तक संगठन मे युवा पदाधिकारी मनोनीत किये जाएंगे। वरिष्ठ महामंत्री सुमित गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी गौड़ ने अगले माह 25 नवम्बर को व्यापारी समाज के द्वारा होने वाले बिटिया विवाह उत्सव आयोजन की रूप रेखा तैयार की।

सर्वसमाज की 21 बेटियों के विवाह उत्सव आयोजन मे लखनऊ के लगभग सभी बाज़ारो के व्यापार मंडलो के पदाधिकारी उपस्थित रहकर सभी वर वधु को शुभाशीष प्रदान करेंगे। महामंत्री प्रियंक गुप्ता,हरप्रित अरोरा,सोनू जायसवाल,प्रदीप मिश्रा, रोहित अग्रवाल,अनुझ गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारी अनिमेस अग्रवाल,दिवांशु वर्मा,हितेश गुप्ता,विशाल वर्मा, आयुष सक्सेना,आशुतोष राठौर,लव अग्रवाल,सागर सोनी,अमित त्रिपाठी,सहित 73 युवा व्यापारियों को पहचान पत्र वितरित किये।

You may also like

Leave a Comment