इजरायल में चारों तरफ दिख रहा खौफनाक मंजर, नागरिकों ने PM से लगाई गुहार-‘इस आतंकवाद को जल्द खत्म करें’
by
written by
14
इजयायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध का आज पांचवां दिन है। इजरायल के नागरिकों ने युद्ध के मंजर का आंखों देखा हाल बताया कि कैसे वहां चारों तरफ खौफनाक मंजर दिख रहा है। उन्होंने पीएम से गुहार लगाई है कि जल्द-से-जल्द इस आतंकवाद को खत्म करें।