जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू पहुंचे भारत

by Vimal Kishor

 

 

समाचार10 India,रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ थीम के साथ जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अतिथियों का आगमन नई दिल्ली मैं शुरू हो गया है। सबसे पहले नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू भारत पहुंचे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू 9_10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। इनकी यह यात्रा मई 2023 में कार्यभार संभालने के बाद श्री टीनुबू की पहली भारत यात्रा है। आपको बता दें कि अफ़्रीकी देशों से भारत के रिश्ते मजबूत हैं वहीं इनकी ये यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

यात्रा के दौरान टीनबू जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर नाइजीरिया- भारत राष्ट्रपति गोलमेज सम्मेलन और नाइजीरिया- भारत व्यापार सम्मेलन में भाग लेंगे और मुख्य भाषण देंगे। राष्ट्रपति का लक्ष्य वैश्विक पूंजी को आकर्षित करने और रोजगार सृजन और राजस्व विस्तार के लिए नाइजीरिया की अर्थव्यवस्था के प्रमुख श्रम-गहन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस मंच का लाभ उठाना है।
इसके अलावा वह इस अवसर का उपयोग निवेश गंतव्य के रूप में नाइजीरिया के आकर्षण को उजागर करने के लिए करेंगे। G20 शिखर सम्मेलन में नाइजीरियाई नेता से “एक पृथ्वी- एक परिवार- एक भविष्य” विषय पर नाइजीरिया के दृष्टिकोण को साझा करने की उम्मीद है, जो मानवता और ग्रह के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक वैश्विक एकता की बात करता है।

You may also like

Leave a Comment