देश को आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है,हमें इसकी कदर करनी चाहिए:उदय खत्री

क्रांतिवीरों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

by Vimal Kishor

 

लखनऊ।भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांतिवीरों खुदीराम बोस , प्रफुल्ल कुमार चाकी एवं मदन लाल ढींगरा की पावन स्मृति में क्रांतिवीर रामकृष्ण खत्री के कैसरबाग स्थित आवास पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जन और विद्यालयों के शिक्षक -छात्र भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर छात्रों ने इन क्रांतिवीरो की जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर छात्रों को उदय खत्री,अब्दुल वहीद ने पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के आयोजक उदय खत्री ने सभी का स्वागत किया और कहा कि देश को आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है।हमें इस आजादी की कदर करनी चाहिए,यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम में उदय खत्री,अब्दुल वहीद,श्रीमती कुसुम द्रिवेदी,वीरेंद्र त्रिपाठी,अमित कुमार,शिवम कुमार,मो अयान,ललित कुमार,आलोक सिन्हा,अमन शर्मा, अवधेश सोनकर मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment