नेपाल के काठमांडू से हाईजैक हुआ था इंडियन एयरलाइंस का विमान, घटना के 24 साल बाद हुआ ये हैरतअंगेज खुलासा
by
written by
8
नेपाल के काठमांडू से इंडियन एयरलाइंस के विमान को आतंकियों द्वारा हाईजैक करके पाकिस्तान से दुबई होते हुए कंधार तक ले जाया गया था। इसमें 180 यात्रियों की जान खतरे में थी। विमान को चलाने वाले पायलट ने घटना के 24 साल बाद पताया है कि आतंकवादी विमान का अपहरण करने के बाद उन्हें क्या निर्देश दे रहे थे।