बाढ़ और सूखे के बाद 5.5 तीव्रता के भूकंप से दहला चीन, 126 इमारतें भरभरा कर गिरीं; 21 लोग घायल
by
written by
6
प्राकृतिक आपदाओं ने लगता है चीन का पीछा कर लिया है। बाढ़, सूखे और भीषण गर्मी की मार झेल रहे चीन पर भूकंप नई आपदा लेकर आया है। शनिवार को रात दो बजे के बाद आए 5.5 तीव्रता के भूकंप में 126 चीनी इमारतें ढह गई हैं। 21 लोग आरंभ में घायल बताए जा रहे हैं।