सिर्फ 1 मिनट में बदल गई इस भारतीय की जिंदगी, दुबई के ड्रॉ में जीते 45 करोड़ रुपये
by
written by
6
दुबई के एक ड्रॉ ने मुंबई निवासी सचिन की जिंदगी को बदल कर रख दिया है। इस हफ्ते हुए ड्रॉ में सचिन ने 45 करोड़ भारतीय रुपये का पुरस्कार जीता है। वह लंबे समय से इस उम्मीद से ड्रॉ में हिस्सा लेता आ रहा था कि एक दिन वह जरूर जीतेगा। आखिरकार सचिन की जिंदगी में वह दिन आ ही गया।