Russia-Ukraine War:रूसी मिसाइल हमले से फिर कांपा कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर पर बरसे गोले
by
written by
28
रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल हमला किया है। इसमें कम से कम 4 व्यक्ति की मौत हो गई है। मौतों की संख्या और बढ़ सकती है। हमले के कारण कई बहुमंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है। मलबे में कई लोग दबे बताए जा रहे हैं। हमला जहां हुआ, वह स्थान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का गृहनगर है।