मौसम में सुधार के बाद पहलगाम से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, तीन दिनों से थी स्थगित
by
written by
11
खराब मौसम में सुधार के बाद स्थगित अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। रविवार दोपहर से पहलगाम की ओर से यात्रा फिर से शुरू हुई। अमरनाथ यात्रा को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई।