मजदूर ने कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनी तो बेटा लेकर हुई फरार… साहिबगंज में भी ज्योति मौर्या जैसा केस
by
written by
11
साल 2009 में कन्हाई की शादी साहिबगंज के बोरिया थाना क्षेत्र के तेलोबथान गांव की रहने वाली कल्पना कुमारी से हुई। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी तो उन्होंने पहले इंटर और फिर जमशेदपुर के एक नर्सिंग कॉलेज में एएनएम के कोर्स में एडमिशन करवा दिया।