कैरेबियाई सागर में तेज भूकंप ने देर तक मचाई उथल-पुथल, हिले पनामा और कोलंबिया
by
written by
22
कैरेबियाई सागर में बुधवार रात आए तेज भूकंप ने उथल-पुथल मचा दी है। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि महासागर में काफी ऊंचाई तक लहरें उठने लगी। समुद्र में भयंकर गर्जना ने डरावना माहौल बना दिया। सागर की लहरों से उठती हाहाकारी आवाजों को सुनकर आसपास के लोग सहम गए।