11
तुर्की ने इराक पर बेहद खतरनाक हवाई हमला किया है। इस अटैक में 3 यजीदी लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया गया है। तुर्की के इस हमले से इराक में खलबली मच गई है। हालांकि इराक का कहना है। तुर्की के कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से जुड़े तीन यजीदी लड़ाके इराक के उत्तरी प्रांत नीनवे में तुर्की के हवाई हमले में मारे गए।