रूस की क्रूज मिसाइलों के जबरदस्त हमले से फिर थर्राया कीव, धू-धू कर जलने लगीं इमारतें
by
written by
7
रूस के भीषण मिसाइल हमलों से फिर यूक्रेन की राजधानी कीव थर्रा उठी है। अभी बुधवार को भी रूस ने कीव पर भीषण मिसाइल हमला किया था। हालांकि कीव ने ज्यादातर रूसी मिसाइलों को नाकाम कर देना का दावा किया था। इस क्रम में कीव में बृहस्पतिवार को तड़के रूसी धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी।