इस देश के राष्ट्रपति के ऊपर सरकार ने चलाया महाभियोग…तो तिकड़म से रद्द कर दी कार्यवाही
by
written by
12
किसी देश के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाए जाने के बाद उसकी कुर्सी डवांडोल हो उठती है। मगर हम आपको एक ऐसे देश की घटना बताने जा रहे हैं, जहां सरकार ने महाभियोग चलाया तो राष्ट्रपति ने ऐसे तिकड़म से अपने खिलाफ शुरू हुई इस कार्यवाही को रद्द कर दिया कि सभी हैरान रह गए। मामला इक्वाडोर देश का है