26
लखनऊ। फिल्म ला वास्ते की रिलीज को लेकर देशभर में बी.टेक. छात्रों एवं ला शिक्षकों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों एवं शिक्षकों का आरोप है कि फिल्म में बी.टेक. छात्रों को और कोर्स करने वालों को हीन भावना के तहत दिखाया गया है। जिससे छात्रों एवं शिक्षकों के दिमाग पर और उनके भविष्य पर गहरा असर पड़ेगा ।
छात्रों एवं शिक्षकों की सरकार और सेंसर बोर्ड से अपील है कि ऐसी किसी भी फिल्म को दिखाने पर बैन लगाया जाये जिससे जिससे शैक्षिक और सामाजिक जीवन पर असर पड़ता हो।