अरब लीग में 12 साल बाद इस देश की वापसी, बसर अल असद को माफ करने के लिए तैयार प्रिंस सलमान
by
written by
28
अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने रविवार को सीरिया को अरब लीग में फिर से शामिल करने को लेकर काहिरा में, अरब लीग के मुख्यालय में मतदान किया। इस मतदान के बाद बहुमत से सीरिया की वापसी पर मुहर लग गई है।