सूडान में नहीं थम रही हिंसा, पिछले महीने 100 लोगों की मौत, अस्पतालों ने भी दम तोड़ा
by
written by
20
सूडान के चिकित्सकों के संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनरल अब्देल फताह बुरहान नीत सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दालगो नीत रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हिंसा हुई थी जिसमें कम से कम 481 आम नागरिक मारे गए।