1000 करोड़ के खर्च से ब्रिटेन में 70 साल बाद होगी महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी, 100 से अधिक देश बनेंगे साक्षी

by

ब्रिटेन में दुनिया की सबसे बड़ी ताजपोशी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज ब्रिटेन के महााजा किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होगी। करीब 70 वर्ष बाद ब्रिटेन में ताजपोशी का यह समारोह होने जा रहा है। इससे पहले 1953 के समारोह में महारानी एलिजाबेथ तृतीय की ताजपोशी हुई थी। तब वह 27 वर्ष की थीं। 

You may also like

Leave a Comment