IMD: अप्रैल की शुरुआत में ही लगी ‘सावन‘ की झड़ी, तरबतर हुआ दिल्ली-NCR, जानें कैसा रहेगा मौसम?
by
written by
15
शाम होते होते हवा आंधी के साथ बारिश से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तरबतर हो गया। इस दौश्रान शाम के समय चारों ओर एकदम से अंधेरा छा गया। पिछले महीने मार्च की शुरुआत में और फिर अंत में जमकर बरसात हुई थी। अप्रैल की भी शुरुआत बारिश से हुई है।