एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से उत्तर प्रदेश में 2020-21 में 1.26 करोड़से लोगों को लाभ मिला

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। सामाजिक अभियानों के लिए एचडीएफसी बैंक के अम्ब्रेला कार्यक्रम, परिवर्तन ने 2020-21 में उत्तर प्रदेश में 1.26 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया है। बैंक ने 18 जिलों, बाराबंकी, फिरोजाबाद, बदायूं, बुलंदशहर, फैज़ाबाद, गोंडा, सीतापुर, सुल्तानपुर, पीलीभीत, प्रयागराज (इलाहाबाद), वाराणसी, फतेहपुर, चंदौली, भदोही, ललितपुर, प्रतापगढ़ और बहराईच के 156 गांवों में पहुंचकर यह कार्यक्रम चलाया। परिवर्तन का उद्देश्य देश में आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े समूहों को मुख्य धारा में लाकर उनकी वृद्धि, विकास व सशक्तीकरण करना है। परिवर्तन के माध्यम से बैंक ने देश में 634.91 करोड़ रु. खर्च किए और यह 2020-21 में भारत में सीएसआर के लिए सर्वाधिक निवेश करने वाला संगठन बन गया। यह पिछले साल के मुकाबले 18.5 प्रतिशत ज्यादा था।

उत्तर प्रदेश में परिवर्तन के मुख्य आकर्षण:
एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड, अखिलेश कुमार रॉय ने कहा, ‘‘विभिन्न पार्टनरशिप्स द्वारा सस्टेनेबल ईकोसिस्टम का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए हम उन कार्यक्रमों की मदद करते हैं, जो समुदायों का उत्थान कर उनका विकास करें। बैंक, सीएसआर विभाग एवं एनजीओ पार्टनर्स की टीमें मिलकर उन क्षेत्रों, स्थानों व लोगों की पहचान करती हैं, जिनके लिए काम किया जाना है

You may also like

Leave a Comment