हैती में खतरनाक हुई हिंसा, अब तक 530 से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत, संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
by
written by
19
OHCHR के प्रवक्ता ने कहा कि, अकेले मार्च के पहले दो हफ्तों में गिरोहों के बीच झड़पों में कम से कम 208 मारे गए, 164 घायल हुए और 101 का अपहरण कर लिया गया। अधिकांश पीड़ितों को स्निपर्स द्वारा मार दिया गया या घायल कर दिया गया।