Aap ki adalat: जब कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन से मिलने, जानिए फिर क्या हुआ?
by
written by
12
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने आप की अदालत में एक वाकया उनका और अमिताभ बच्चन का एक वाकया बताया। उन्होंने बताया कि ‘मैं घर से बाहर नहीं निकल पाता था। मेरी ऐसी अवस्था उस समय थी। तो मुझे लगा दो (पैग) ले लेते हैं और पहुंच गए बच्चन साहब से मिलने। सुबह-सुबह 8 बजे पहुंच गए।’