नेपाल विमान हादसा : को-पायलट अंजू ने 16 वर्ष पहले यति एयर के ही विमान दुर्घटना में खोया था पति, आज खुद भी हो गईं हादसे का शिकार
by
written by
18
दुर्घटनाग्रस्त विमान की को पायलट अंजू खतिवडा की बतौर को पायलट यह आखिरी उड़ान थी। आज अगर यह विमान सुरक्षित लैंड हो जाता तो प्रमोशन देकर उन्हें कैप्टन बना दिया जाता, लेकिन ऐसा हो न सका।