लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बीते दिन रविवार को आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के तत्वाधान में धर्मदेव बौद्ध विहार सीतापुर रोड लखनऊ में आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के 15वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहुजन समाज के 5 अधिवक्ताओं को प्रथम जोतिबा राव फूले रत्न सम्मान दिया गया जिनमें अनूप कल्याणी , सुजीत वाल्मीकि , श्रीकान्त आम्बेडकर ,सुजीत भारती ,गौरव वाल्मीकि वा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जो परिवार लाभ ले चुके हैं उन परिवारों का सम्मान किया गया साथ ही फाउंडेशन के पिछले साल के कार्यकाल का विस्तार रूप चर्चा की गई।
प्रोग्राम की अध्यक्षता आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित नायक द्वारा वक्तव्य में कहा गया कि सभी सोशल एक्टिविस्ट लोगों को बस्तियों में जाकर काम करने की जरूरत है। प्रोग्राम में उपस्थित अविनाश भारती , नीरज कोतवाल रवि कंचन , संजीत कोतवाल,अनुराग, राहुल अंबेडकर रौनक कुमार, अजय अंबेडकर संजीव बाल्मीकि, हिमांशु वाल्मीकि आदि अंबेडकर उपस्थित रहे।