सुंदरता में निखार लाने में कारगर है हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट- डॉ. सुमित चौधरी

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। बदलते ट्रेंड्स के साथ अब मेकअप का भी ट्रेंड बदल रहा है। सहारा कॉस्मो के डॉ. सुमित चौधरी ने बताया की सौंदर्य निखार के लिए अब हाथों से होने वाले फेशियल की जगह मशीन से होने वाले बयूटी ट्रीटमेंट्स ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। समय के साथ ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट की डिमांड बढ़ गई है, जिसमें समय कम लगे और जिसका असर कुछ समय तक टिका भी रहे। इनमें से ही एक है हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट जो इस समय काफी डिमांड में है।

सहारा कॉस्मो क्लीनिक के सीनियर कंसल्टेंट फेशियल एस्थेटिक एंड एंटी एजिंग, डॉ. सुमित चौधरी कहते हैं, “आज की भागती दौड़ती जिंदगी में ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड बढ़ गई है, जिसमें समय कम लगे लेकिन रिजल्ट बेहतरीन आए। हाइड्राफेशियल ट्रीटमेंट इस पैमाने पर खरा उतरता है। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट के लिए एक खास डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने, स्किन की क्लींजिंग, एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेशन किया जाता है। हाइड्राफेशियल की पूरी प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट का समय लग सकता है। इस ट्रीटमेंट का सेशन पूरा होते ही प्राकृतिक रूप से युवाओं जैसी चमकदार त्वचा नजर आने लगती है।”

डॉ सफीना गुल, लेजर, फेशियल एस्थेटिशियन और कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सहारा कॉस्मो ने बताया, “हाइड्राफेशियल एक फेशियल उपचार है जो पेटेंट उपकरण का उपयोग करके त्वचा को एक्सफोलिएट, एक्सट्रेक्ट और हाइड्रेट करता है। इससे चेहरे की स्किन साफ होने के साथ-साथ निखर भी जाती है। यह तकनीक स्किन से डेड सेल्स, धूल, डिपॉजिट्स और पॉल्युटेंट्स को हटा देती है और हाइड्रेट कर देती है। इस पूरे प्रोसेस से स्किन के रूखेपन और रिंकल्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

You may also like

Leave a Comment