मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा ज़रूरत मंदो को माहाना पेंशन एवं ठण्ड से बचने के लिए रज़ाई तथा कंबल वितरित किया गया .. खालिद इस्लाम

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ द्वारा ज़रूरत मंदो की मदद के लिये मासिक पेंशन एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें सौ से अधिक लाभार्थियों को एक हज़ार रूपये नक़द एवं ठण्ड से बचने के लिए रज़ाई तथा कंबल सोसायटी के नायब सदर जनाब साबिर ख़ान एवं जरनल सेक्रेट्री जनाब मुस्तक़ीम अहमद सिद्दीक़ी सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के सेक्रेटरी जनाब मुर्तज़ा अली सम्मानित पदाधिकारी जनाब इमरान खान, जनाब अनवर सईद सिद्दीक़ी, जनाब बशीर खान, जनाब आमिर ख़ान साहब के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया ।

मुस्लिम वेल्फेयर सोसायटी के सदर जनाब क़ाज़ी अहमद रज़ा साहब सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम तथा सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि शीघ्र ही मलीन बस्तियों में कैम्प लगा कर ज़रूरत मंदो की मदद की जायेगी ।मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा दो क्लीनिक चला कर अच्छे डाक्टरों द्वारा ज़रूरत मंदो की मदद करने के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी भी करा रही है ।

You may also like

Leave a Comment