22
Volcano of Ecuador Can Erupt Anytime: ज्वालामुखी विस्फोट को आपने भले कभी देखा नहीं हो, लेकिन इसके बारे में पढ़ा और सुना जरूर होगा। ज्वालामुखी विस्फोट होने के खतरे से भी आप वाकिफ होंगे। दरअसल जब कभी ज्वालामुखी विस्फोट होता है तो वह भारी मात्रा में लावा और राख उगलता है। इससे आसपास की धरती आग की तरह धधक कर पिखलने लगती है।