लखनऊ,समाचार10 India । आज सम्पन्न हुए दूसरे सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 में जम्मू और कश्मीर टीम ट्रॉफी की विजेता रही। के डी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित समापन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर टूर्नामेंट की ब्रैंड एम्बैस्स्डर डॉ. (एचसी) दीपा मलिक (पद्मश्री, खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार से अलंकृत), अश्वनी कुमार, कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक, रवि चौहान, सचिव, डीसीसीआई एवं स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव, डीसीसीआई भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के उत्साहजनक समर्थन से सप्ताह पूर्व दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में दूसरे सीज़न के टूर्नामेंट की शुरुआत हुई एवं इस टूर्नामेंट को एक यादगार खेल आयोजन बनाने के लिए इंडियन बैंक के साथ कोटक लाइफ इन्शुरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरेंस व आदित्य बिरला सन लाइफ इन्शुरेंस की सहयोगी भूमिका रही। इस टूर्नामेंट में दिव्यांग क्रिकेटरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं दर्शकों ने कई रोमांचक मैच देखे। हैदराबाद टीम के एस प्रशांत का कर्नाटक के साथ मुक़ाबले के दौरान 5 गेंदों में 5 विकेट का लिया जाना एवं कर्नाटक के साथ मुक़ाबले में महाराष्ट्र के रवीद्र साँते के शानदार 5 छक्के इस मैच के हाइलाइट्स रहे | हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जम्मू और कश्मीर की टीम को जीत हासिल हुई | हरियाणा की टीम को जम्मू और कश्मीर की टीम ने सभी विकेट खोकर 87रन का लक्ष्य दिया | जबकि हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 71 रना में ही सिमट कर मैच हार गयी | आज के मैच में आमिर हसन का प्रदर्शन शानदार रहा तथा उन्हे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर रवि चौहान ने कहा, “यह पहली बार है कि भारत में दिव्यांगों के लिए क्रिकेट का इतने बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंडियन बैंक का आभार प्रकट करता हूँ जो इस सिरिज के प्रमुख प्रायोजक हैं | साथ ही मैं कोटक लाइफ इन्शुरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरेंस व आदित्य बिरला सन लाइफ इन्शुरेंस का भी आभारी हूँ | इस टूर्नामेंट ने हमारे लिए नए कीर्तिमान निर्धारित किए हैं और हम अगले टूर्नामेंट के लिए और भी उत्साहित हैं।“
इस रोमांचक टूर्नामेंट पर हर्ष व्यक्त करते हुए इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक अश्वनी कुमार ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो प्रदर्शन हमने देखा है वह बेहद प्रेरक है। इन खिलाड़ियों को जोश और उमंग से खेलते देख हम कुछ देर के लिए इनकी बाधाओं को भूल जाते हैं। इनकी प्रतिभा और जोश दोनों ही वास्तव में अनुकरणीय हैं। इसीलिए इंडियन बैंक इस सफर का हिस्सा बनकर गौरव और हर्ष महसूस करता है | मैं इन सभी को प्रसिद्धि और सफलता की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।“
डॉ. (एचसी) दीपा मलिक ने कहा,“पिछले आठ दिन मंत्रमुग्ध कर देने वाले रहे। दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा अपनी असमर्थता को भूल कर अपनी क्षमता के प्रदर्शन को देखने एवं सभी मचों के लाइव टेलीकास्ट सहित मैच का संचालन तथा लोगों से मिलने वाले प्यार ने सरदार पटेल कप के उद्देश्य को सार्थक कर दिया। प्रायोजकों ने ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई | इस सीरिज के आयोजन में लखनऊ एक शानदार मेजबान रहा । मोदी और योगी के समर्थ नेतृत्व में भारत एक समान अवसरों एवं खेलों, जो कि दिव्यांगजन के सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य है, वाला देश बनकर उभर रहा है।“