डॉक्टर्स के प्रमोशन को समयबद्धता से पूरा करेंगे – पीएमएस एसोसिएशन अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ समीर वर्मा

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स की पीएमएस एसोसिएशन का चुनाव 28 नवम्बर को प्रस्तावित है। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट, रेडियोलॉजिस्ट डॉ समीर कुमार वर्मा इस बार अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार हैं और उन्हें चिकित्सकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

डॉ समीर वर्मा ने पूरे प्रदेश के अधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हुए 24 वर्ष व्यतीत किए हैं जिसका लाभ उन्हें पीएमएस एसोसिएशन के चुनाव में मिल सकता है। बाराबंकी जिले के निवासी डॉ वर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से आते हैं और मिलनसार होने के कारण डॉक्टर्स की पहली पसंद बन रहें हैं। यूपी में डॉक्टर्स के प्रमोशन का मुद्दा डॉ वर्मा ने उठाया है और इसको लेकर एक कार्य योजना भी उन्होंने तैयार कर रखी है।

पीएमएस एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ समीर कुमार वर्मा डॉक्टर्स के प्रमोशन को समयबद्धता से पूरा करने, प्रमोशन की विसंगतियों को दूर करने, एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए कार्यकाल का निर्धारण करने का दावा कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment