बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर आज रवाना होगी टीम लखनऊ.. मुर्तुजा अली
राहत सामग्री वाहन को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
लखनऊ,समाचार10 India। पूर्वांचल में चल रहे बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए टीम लखनऊ बाढ़ पीड़ितो को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने की आज से प्रारंभ कर दिया है।टीम लखनऊ द्वारा लगातार तीन दिनों तक लगातार।लखनऊ से राहत सामग्री वाहन को बाढ़ पीड़ितो की मदद में भेजा जायेगा।वर्तमान समय पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ,श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या बहराइच ,गोरखपुर के निचले इलाकों में आई बाढ़ को को देखते हुए टीम लखनऊ लगातार उन इलाकों में अपने सहयोगी संगठन केएसबी के साथ पहले से ही लोगो की मदद करने का काम कर रही है।
टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने बताया कि लखनऊ के काफी लोगों ने राहत सामग्री देकर मानवता की मिसाल पेश की है। टीम लखनऊ के बारे में बताते हुए कहा कि टीम लखनऊ हमेशा लखनऊ के लोगों की तरफ से देश में कहीं पर भी बाढ़ और भूकंप आने पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है। बाढ़ आपदा से पीड़ितो की मदद के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पानी की बोतलें,बिस्कुट,नमकीन, अनाज,रस के पैकेट,कपड़े,चीनी,चाय पत्ती,दूध आदि सहित कई जरूरत का सामान रवाना किया गया।