रूस ने यूक्रेन के इन 4 क्षेत्रों को अपना बनाया, 2014 में भी अपनाया था यही तरीका, आखिर कौन सी स्टैटेजी इस्तेमाल कर रहे पुतिन?
by
written by
12
Russia Ukraine War: पुतिन ने कहा, “हम कीव के सत्ताधारियों से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने, उस युद्ध को समाप्त करने का आह्वान करते हैं, जिसे उन्होंने 2014 में वापस शुरू किया था। हम उनसे बातचीत दोबारा शुरू करने की अपील करते हैं। हम इसके लिए तैयार हैं।”