ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा के0जी0एम0यू0 के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के तमाम मरीजों और स्टाफ में फल वितरण किए गया

by Vimal Kishor

बच्चे पौधों के मानिंद है उनको जैसा संस्कार वा समाज मिलेगा वह वैसा ही बनेगा,डॉक्टर जे0डी0रावत

 

लखनऊ,समाचार10 India। आज ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा पीडियट्रिक सर्जरी विभाग (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के तमाम मरीज और स्टफ में फल और लिटरेचर वितरण किया गया (जहां छोटे बच्चों का ऑपरेशन होता है ) और उनके तिमादारों से मुलाकात की इस मौके पर एच ओ डी डॉक्टर जे0डी0रावत जी और उनकी पूरी टीम साथ में उपस्थित थे,डॉक्टर जे0डी0 रावत जी ने कहा यह बच्चे जो संस्कार देखेंगे वैसे ही बनेंगे और कहा एक अच्छा तरीका है एक दूसरे से साथ मिलकर कुछ करने का एक दूसरे की भावनाओं को समझने का हम पयामे इंसानियत फोरम के साथ इस तरह के कामों में शरीक होकर खुशी महसूस कर रहे हैं फोरम के कोऑर्डिनेटर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा यही विचार था।

फोरम के बानी हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह का इसी मकसद के तहत की बुनियाद रखी गयी थी,और बच्चों को देखकर उनके चेहरे की मुस्कुराहट को देखकर ऐसा महसूस हो रहा कि डॉक्टर साहिबान मरीजों से बहुत मोहब्बत करते हैं और बहुत ख्याल रखते हैं,हम तमाम मरीजों के लिए दुआ करते हैं जल्दी ठीक हो जाए घर में अपने मां बाप के साथ रहे,पढ़े-लिखे एक अच्छा इंसान अच्छे नागरिक बने देश की सेवा करें एक दूसरे के साथ खड़े हो प्रेमा मोहब्बत से रहे।
इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल मूहीत नदवी इसरार हुसैन शफक अलवी और अंसार उल हक आदि मौजूद थे

You may also like

Leave a Comment