12
अमेरिका ने अल-क़ायदा नेता अयमान अल-ज़वाहिरी को अफ़ग़ानिस्तान में एक ड्रोन हमले में मार दिया है. अल-ज़वाहिरी को अल-क़ायदा का दिमाग़ कहा जाता था. आँखों के डॉक्टर अल-ज़वाहिरी ने मिस्र इस्लामिक जिहादी समूह को बनाने में मदद की थी.