सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे सीएम

by Vimal Kishor

 

वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है।

फिलहाल, सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखने के लिए वे यहां पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने यहां काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी।

बताया जा रहा है कि रविवार को वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ाने भरने के कुछ देर बाद ही उनका हेलिकॉप्टर एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी कराई गई। बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद किसी हादसे की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी को वाराणसी के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए ठहरे थे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी स्टेट प्लेन के जरिए अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे। लखनऊ में योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

You may also like

Leave a Comment