काशी के समाजसेवी ने पीएम को किया ट्वीट

by Vimal Kishor

वाराणसी। लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल परिसर में नौ वर्ष की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में एक ओर जहाँ सोशल मीडिया सहित काशी की सड़कों पर उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी भूमिका की चर्चा जोरों पर है वहीं आज काशी की उपनगरी रामनगर के समाजसेवी कृपा शंकर यादव ने आहत हृदय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर पूछा है कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा को जेल भेजकर उन सबके सल्तनत को नेस्तनाबूद करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आखिर भू और शिक्षा माफिया दीपक मधोक के सनबीम स्कूल पर कानून का बुलडोजर चलाने से क्यों कतरा रही है।

दिल्ली की सत्ता के गलियारें में अपने हाथों में यथार्थ गीता और हृदय में राजनीतिक शुचिता और सिद्धांत के पुनर्स्थापना हेतु संघर्ष कर रहे कृपा शंकर यादव ने कहा कि धार्मिक नगरी काशी इस दुष्कर्म प्रकरण से आहत और आक्रोशित है। काशी की जन भावना का ख्याल रखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने कानून के बुलडोजर का मुंह सनबीन स्कूल की तरफ करने और भू एवं शिक्षा माफिया दीपक मधोक को जेल भेजने की कार्यवाही कर लोगो के भावना का सम्मान करना चाहिए। बात को आगे बढाते हुए कृपा शंकर यादव ने यह भी कहा कि इस प्रकरण में सत्ताधारी मंत्रियों और विधायकों की चुप्पी साधने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी काफी आघात पहुँचा है।

You may also like

Leave a Comment