बलरामपुर चिकित्सालय के सुपरवाइजर पर वशूली का आरोप

वार्ड ब्वॉय को सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनाती की धमकी, 40 हजार वसूले

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। बलरामपुर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वसूली के लिए परेशान किया जा रहा है। वार्ड ब्वॉय पद पर तैनात कर्मचारियों को सुरक्षाकर्मी बनाने की धमकी देकर 40 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी आउटसोर्स सुपरवाइजर को पद से हटा दिया गया है।

अस्पताल में 756 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। प्रतिदिन पांच से सात हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी भी अस्पताल में तैनात हैं। लेकिन इन कर्मचारियों को वसूली के लिए परेशान करने के गंभीर आरोप लगे हैं। वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात प्रमोद कुमार वाजपेई का आरोप है कि आउटसोर्स कंपनी की तरफ से तैनात एक सुपर वाइजर मुकेश जोशी व गजानंद मिश्र परेशान कर रहे हैं।

40 हजार दो वरना पद बदल दूंगा
प्रमोद वाजपेई का आरोप है कि सुपरवाइजर मुकेश जोशी ने कहा कि 40 हजार घूस दो वरना तुम्हे वार्ड ब्वॉय के पद से हटा दिया जाएगा। उसके स्थान पर सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनाती दी जाएगी। शिकायकर्ता का आरोप है कि सुपरवाइजर के दबाव में मैंने 40 हजार रुपए दिए। जबकि अस्पताल में वर्ष 2012 से आउटसोर्सिंग कंपनी की तरफ से वार्ड ब्वॉय के पद ही कार्यरत हूं। पीड़ित ने आरोपी से 40 हजार रुपये वापस दिलाने व कठोर कार्रवाई की फरियाद की है।

जांच के आदेश
शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। मामला गंभीर है। इसकी जांच कराई जा रही है। फिलहाल आरोपी सुपरवाइजर को पद से हटा दिया गया है। ताकि निष्पक्ष जांच कराई जा सके। जांच में दोषी मिलने पर जिम्मेदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment