जयपुर,समाचार10 India। जयपुर के जी स्टूडियो में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। आयोजित भव्य समारोह में मणिका विश्वकर्मा (प्रतियोगी #21) को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए देश भर से 48 प्रतिभागी फाइनल में अपनी जगह बना पाए और उनके बीच हुई कड़ी टक्कर के बाद राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने बाज़ी मारकर भारत का गौरव बढ़ाया। मणिका अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में करेंगी जो 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित पैक क्रेट के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित की जाएगी।
तान्या शर्मा (#43) को 1st रनर-अप घोषित किया गया, जबकि महक ढींगरा (#22) 2nd रनर-अप रहीं। अमिशी कैशिक (#3) और सारंगथम निरुपमा (#37) ने क्रमशः 3rd और 4th रनर-अप की पोजीशन हासिल की।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने कहा ये दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वस्तर पर अपनी भव्यता और उत्कृष्टता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आज की जो हमारी विजेता है वो निश्चिय ही पूरे विश्व मे भारत का नाम रौशन करेगी,हमें पूरा विश्वास है 2025 के मिस यूनिवर्स का ताज भारत ही जीतेगी। वैश्विक स्तर पर भारत का बढ़ता प्रभाव है कि आज दुनिया भर की नजरें भारत पर है। अपनी कल्चर व संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के लिए इस भव्य आयोजन के लिए जयपुर को चुना है और हम आगे भी कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बना रहे हैं।
निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद,बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टाइलिश असले रोबेलो (Ashley Robello), बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक निर्देशक फरहाद सामजी जैसे चर्चित और प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
मिस यूनिवर्स इंडिया के जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने कहा टॉप 20 के बाद स्विम शूट राउंड के दौरान टॉप 11 प्रतियोगियों ने अंतिम प्रश्नोत्तर राउंड में अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से निर्णायकों का दिल जीता। अंततः मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के रूप में ताज पहनाया गया और अब वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी जो 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी में आयोजित की जाएगी।