लखनऊ में शूटिंग कर उत्साहित है साउथ के कलाकार

बीके फ़िल्म की टाइगर सफारी की शूटिंग जारी

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। साउथ की प्रसिद्ध फ़िल्म केजीएफ सीरिज के डायलॉग राइटर जुड़े राइटर चंद्रमौली की बतौर निर्देशक, बीके फ़िल्म की मूवी टाइगर सफारी की शूटिंग लखनऊ में जारी है। फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर संतोष वर्मा ने बताया कि गैंगस्टर पृष्टभूमि पर आधारित इस फ़िल्म साउथ इंडिया के लगभग 100 लोग की टीम के साथ विगत 2 जुलाई से लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग जारी है। शनिवार को कैसरबाग के महमूदाबाद हाउस में शूटिंग के दौरान संतोष वर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता शिथिल पुजारी और अभिनेत्री निमिका रत्नाकर के डांसिंग स्टार धर्मेश साथ साथ साउथ के ही सुशान्त पुजारी, अच्युत कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

सभी कलाकार लखनऊ में शूटिंग कर के बड़े ही उत्साहित है। यहाँ की मेहमान नवाज़ी से खुश होकर प्रोडूसर विनोद कुमार म्यूजिक डायरेक्टर सचिन बसरूर, म्यूजिक प्रिया माली और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर किशोर कुमार ने अपने अनुभव साझा किया। लखनऊ में शूटिंग के दौरान बहुत सारे कलाकरो को कास्ट करने वाली मनाल अकील ‘समरीन’ और प्रोजेक्ट डिजाइनर सोनिया ने बताया शूटिंग के दौरान साउथ के कलाकारों का व्यवहार तारीफ के काबिल रहा। सोनिया ने बताया कि लोकल सपोर्ट के लिए सभी कलाकार सराहना के योग्य है और उन सब की भूमिका भी सराहनीय रही है।

You may also like

Leave a Comment