लखनऊ एयरपोर्ट पर राउण्ड-टू-क्लॉक आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर शुरू

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। चौधरी चरन सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की कोरोना जांच के लिये राउण्ड-टू-क्लॉक आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर की शुरूआत की गयी है। इण्डियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और राज्य सरकार के निर्धारित मानकों को पूरा करते हुये न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के षुरू हुये इस जांच सेन्टर में 30 रियल टाईम रिवर्स ट्रांस क्रिप्षन पालिमरेज चेन रिएक्षन मषीनें स्थापित की गयी है। जिससे कोरोना जॉच कराने वाले यात्रियों को सिर्फ आधे घण्टे के अन्दर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी।

ऐश्वर्या वासुदेवन, ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट के साथ हमने टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट काउंटर स्थापित किए हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर 30 रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनसे मुसाफिरों को टेस्ट के 30 मिनट के अंदर आसानी से अपनी रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यदि सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, तो दिशानिर्देषों के अनुरूप, आगे के उपाय किए जाएंगे। यह अभियान मुसाफिरों की सुविधा सुनिष्चित करेगा और एक के बाद एक फ्लाईट के आगमन एवं प्रस्थान की भीड़ का सुगम प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।

You may also like

Leave a Comment