9
एक महिला हवस में इस कदर अंधी हो गई कि उसने मां-बेटे के रिश्ते को भी कलंकित कर डाला। आरोप है कि महिला ने अपने 17 वर्षीय बेटे की पुलिस में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी और उसे घर से फिर 8 वर्ष तक बाहर नहीं जाने दिया। बेटे से पति जैसा रोल निभाने को कहती थी। बेटे किसी तरह चंगुल से निकला तो पुलिस को ये बात बताई।