रूसी मिसाइल हमले में टूटे यूक्रेन के बांध के बाद नीप्रो नदी ने लिया विकराल रूप, बहता मकान देख कांप उठेगी रूह
by
written by
10
दो दिन पहले रूस ने यूक्रेन के नीप्रो नदी में बने नोवा काखोवका बांध को मिसाइल हमले से उड़ा दिया था। इसके बाद से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। आसपास के इलाके में भयंकर बाढ़ आ गई है। मकान, दुकान और घर तक नदी में बहने लगे हैं।