महासागर में महासमर की तैयारी कर रहा हिंदुस्तान, नौसेना की स्वदेशी टॉरपीडो ने पानी में ला दिया तूफान
by
written by
17
भारतीय नौसेना अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रही है। नौसेना ने स्वदेशी टॉरपीडो विकसित कर समुद्र में पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदकर चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के खेमे में खलबली मचा दी है। भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होते देख दुश्मन हैरान हैं।