“तारीख पर तारीख नहीं…अब मुकदमे पर मुकदमा”, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान पर 1 वर्ष में दर्ज हुए इतने केस कि उड़ जाएंगे होश
by
written by
17
“तारीख पर तारीख…तारीख पर तारीख”… ये वाला डायलॉग तो आपने सुना भी होगा और अदालतों में इसे झेलते लोगों को देखा भी होगा। मगर अब “तारीख पर तारीख” की जगह हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं, जहां इसकी बजाय “मुकदमे पर मुकदमा” है।