रूस के साथ तेल खरीदने में हो गया ‘खेला’, रूबल-रुपए में व्यापार असंतुलन से फंसा पेंच, जानें क्या बोला Russia?
by
written by
28
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चीन के बाद भारत का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा रूस के साथ है। भारत की कोशिश रही है कि व्यापार के लिए रुपये-रूबल मैकेनिजम का ही इस्तेमाल हो। इस मैकेनिज्म में भारत रूस को भारतीय मुद्रा में भुगतान करेगा और रूस भारत को रुबल में भुगतान करेगा।